Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर के जेएलएन हॉपीस्टल में शुरू होगी बाईपास सर्जरी - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर के जेएलएन हॉपीस्टल में शुरू होगी बाईपास सर्जरी

अजमेर के जेएलएन हॉपीस्टल में शुरू होगी बाईपास सर्जरी

0
अजमेर के जेएलएन हॉपीस्टल में शुरू होगी बाईपास सर्जरी
bypass surgery facility to start soon at JLN hospital : minister devnani
bypass surgery facility to start soon at JLN hospital : minister devnani
bypass surgery facility to start soon at JLN hospital : minister devnani

अजमेर। अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में जल्द ही बाईपास सर्जरी जैसी चिकित्सा सुविधाएं शुरू की जाएंगी।

जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी ने शनिवार यहां चिकित्सालय में विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी।

देवनानी ने चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में सफाई व्यवस्था में सुधार, लंम्बित निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने एवं मरीज व उनके परिजनों को राहत देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अजमेर का जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल हैं।

यहां पूरे संभाग से आने वाले मरीज एवं उनके परिजन बड़ी उम्मीदें लेकर आते हैं। उन्हें बेहतर चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। उन्होंने चिकित्सा प्रशासन को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में कार्डियोथोरेसिक वार्ड का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाए ताकि यहां आने वाले मरीजों को बाईपास सर्जरी जैसी सुविधाएं मिल सकें।

प्रो. देवनानी ने चिकित्सालय में यहां-वहां व्याप्त गंद्गी तथा लीकेज आदि की समस्या पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाकर 75 कर दी जाए ताकि व्यवस्था में सुधार हो। साथ ही चिकित्सक, वार्ड का स्टाफ एवं व्यवस्था बनाने के लिए लगाए गए होमगार्ड भी लोगों को प्रेरित करे कि वे सफाई बनाएं रखने में मदद करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here