Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Cairn India's crude oil exports to the request of the dismissed
Home Business कच्चे तेल के निर्यात के अनुरोध वाली केयर्न इंडिया की याचिका कोर्ट ने की खारिज

कच्चे तेल के निर्यात के अनुरोध वाली केयर्न इंडिया की याचिका कोर्ट ने की खारिज

0
कच्चे तेल के निर्यात के अनुरोध वाली केयर्न इंडिया की याचिका कोर्ट ने की खारिज
oil
Cairn India’s crude oil exports to the request of the Court of appeal dismissed

नई दिल्ली। ब्रिटेन स्थित वेदांता समूह की कंपनी केयर्न इंडिया लिमिटेड ने राजस्थान स्थित अपने तेल क्षेत्र से अतिरिक्त कच्चे तेल को निर्यात करने की अनुमति की मांग संबंधी याचिका दायर की थी जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

न्यायमूर्ति मनमोहन ने फैसले में कहा कि कच्चे तेल का उत्पादन साझेदारी अनुबंध (पीएससी) केयर्न और केंद्र सरकार के बीच है। कंपनी अपने हिस्से का तेल तभी निर्यात कर सकती है, जब तेल के मामले में भारत आत्मनिर्भरता प्राप्त कर लेगा।

जानें अपना बुधवार का राशिफल और शुभ संयोग

ससे पूर्व सुनवाई के दौरान पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि कच्चे तेल का निर्यात करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। ऐसे में केयर्न इंडिया की याचिका खारिज की जाए। वहीं, याची के अधिवक्ता ने कहा था कि मंत्रालय ने ऐसी कोई नीति पेश नहीं की है, जिसमें कच्चे तेल का निर्यात नहीं किया जा सकता।

कौशाम्बी : पति ने प्रेगनेंट वाइफ और बच्ची को नदी में फेंका

उधर, केंद्र सरकार ने कहा था कि देश के घरेलू कच्चे तेल के निर्यात की इजाजत नहीं दी जा सकती। यह राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक होगा। आवश्यक कच्चे तेल का लगभग 85 प्रतिशत आयात किया जाता है।