Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
…मुझसे कहा गया था कि मॉडल बनने के लिए मैं बहुत मोटी हूं : सनी लियोनी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood …मुझसे कहा गया था कि मॉडल बनने के लिए मैं बहुत मोटी हूं : सनी लियोनी

…मुझसे कहा गया था कि मॉडल बनने के लिए मैं बहुत मोटी हूं : सनी लियोनी

0
…मुझसे कहा गया था कि मॉडल बनने के लिए मैं बहुत मोटी हूं : सनी लियोनी
I was called too fat to be a model : Sunny Leone
I was called too fat to be a model : Sunny Leone
I was called too fat to be a model : Sunny Leone

मुंबई। न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप पर चलने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी ने कहा कि उनके करियर के शुरूआती दौर में उन्हें मॉडल बनने के लिए बहुत मोटी कहा गया था।

सनी आठ सितंबर को प्रतिष्ठित फैशन वीक के रैंप पर चलीं और अर्चना कोचर द्वारा डिजाइन किए गए गाउन में शो स्टॉॅपर के तौर पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

‘मस्तीजादे’ स्टार के लिए रैंप पर चलना उनके आलोचकों के लिए एक झटका है जो यह सोचते थे कि वह कभी मॉडल नहीं बन सकती हैं।

सनी ने न्यूयॉर्क से दिए ईमेल साक्षात्कार में कहा कि मुझे बहुत अद्भुत लग रहा था। जब मैं छोटी लड़की थी तो मैं मॉडल बनना चाहती थी और जब मैं 18 साल की हुई तो मैंने इसके लिए कोशिश भी की। मुझसे कहा गया है कि मैं बहुत छोटी, बहुत मोटी, बहुत व्यावसायिक हूं या उन्हें मुझमें दिलचस्पी नहीं थी।’