नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाए।
उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी अपील की कि पार्टी कार्यकर्ताओं को समझने एवं उनकी समस्याओं से अवगत होते रहने के लिए उनके साथ साप्ताहिक बातचीत करना चाहिए।
भाजपा के सभी पदाधिकारियों की एनडीएमसी सेंटर में शनिवार सुबह शुरू हुई बैठक का शुभारंभ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। शाम को बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्हें एक खुले दिमाग के साथ काम करते हुए पार्टी को आगे ले जाना चाहिए।
सोशल मीडिया के महत्व पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी अगर सही दिशा में इसका इस्तेमाल कर पाती है तो संभव है कि हम अपने उद्देश्यों में सफल हो जाएं।
भाजपा नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए आक्रामक तरीके से चुनाव प्रसार करने पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए हमें सोशल मीडिया का हमें भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए।
उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भी आगाह किया कि इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सुझावों को भी गंभीरता से लेना चाहिए। राष्ट्रीय कार्यसमिति में हिस्सा लेने वाले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक राजधानी दिल्ली स्थित एनडीएमसी सेंटर में रविवार को भी चलेगी।
कार्यसमिति की बैठक औपचारिक रूप से शुरू होने से पहले कार्यसमिति में लाये जाने वाले दो प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया गयाI इसी के बाद शाम को कार्यसमिति की बैठक प्रारंभ हुई। दो दिवसीय बैठक के दौरान रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यसमिति में हिस्सा लेंगे।