अजमेर। आर्यभट्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के सूचना केंद्र चौराहा स्थित सिटी सेंटर पर बुधवार को आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में 20 विद्यार्थियों को नौकरी के लिए चुना गया। रुद्रपुर, उत्तराखण्ड की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी माइक्रोमेक्स ने इन विद्यार्थियों को 1.5 से 2 लाख तक के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर किए हैं।
आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री ने बताया कि माइक्रोमेक्स कंपनी को विभिन्न तकनीकी पदों के लिए इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रिोनिक्स में बी.टेक, पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई पास युवाओं की दरकार थी। आर्यभट्ट ने अजमेर के बेरोजगार स्किल्ड युवाओं के लिए यह अवसर मुहैया कराया।
कंपनी के एचआर विपुल एवं ललित शर्मा ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों को एक साल तक प्रशिक्षण पर रखा जाएगा। इस दौरान सौंपे गए कार्य के प्रति दक्षता और मेहनत के आधार पर आगे उनके पैकेज का पुन:र्निर्धारण होगा। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में डिप्लोमा व डिग्री धारी दोनों ही तरह के विद्यार्थी शामिल हें।
इन विद्यार्थियों का हुआ चयन
शशांक गुप्ता, रामचरण प्रजापति, कमलेश प्रजापति, हेमराज चौधरी, निखलेश गुर्जर, सौरभ, रूपचंद, संदीप मोरवाल, भरत गर्ग, बजरंग सिंह रावत, रेखराज चौधरी, प्रमोद राज बैरवा, इंद्रपाल खरवार, रोशनी डावले, दीपक कुमार, पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेन्द्र व भूपेन्द्र शामिल हैं।
कैम्पस ड्राईव कोऑडिनेटर आशीष ग्वालानी ने बताया कि विद्यार्थियों को दो राउण्ड में पर्सनल एवं तकनीकी इन्टरव्यू के बाद चयनित किया गया। विद्यार्थियों को कंपनी ने सीधे ही जॉब आफर लेटर जारी किए। विद्यार्थियों को निश्चित तिथि पर कंपनी में अपनी ज्वाईनिंग रिपोर्ट देनी हैं। गौरतलब है कि कैम्पस प्लेसमेंट के लिए किसी तरह का पंजीयन शुल्क नहीं रखा गया है।
16 जनवरी को तोषनीवाल इंडस्ट्रीज का होगा कैम्पस
आगामी 16 जनवरी को अजमेर की तोषनीवाल इंडस्ट्रीज प्रा. लि की ओर से आर्यभट्ट इंजीनियिरिंग कॉलेज के सिटी सेंटर पर कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया जाएगा। तोषनीवाल प्रा.लि यहां इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल में बी.टेक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को जॉब ऑफर करेगी। इस कैम्पस प्लेसमेंट में सिर्फ आर्यभट्ट इंजीनियिरिंग कॉलेज के विद्यार्थी ही हिस्सा ले सकेंगे।
28 को अर्नवइन्फ्रोसॉफ्ट का होगा कैम्पस
आर्यभट्ट की एकेडमिक कोऑर्डिनेटर अति गर्ग ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट के लिए सुबह नौ बजे से ही विद्यार्थियों की भीड़ शुरू हो गई थी। कैम्पस में करीब सौ से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि आगामी 28 जनवरी को नोएडा की अर्नवइन्फ्रोसॉफ्ट कंपनी भी कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में आ रही है। इस कंपनी में जॉब के लिए बी.टेक, बीसीए, बीबीए एमसीए व बीएससी उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी कैम्पस प्लेसमेंट में हिस्सा ले सकेंगे।