मुंबई। निर्देशक शूजित सरकार ने खुलासा किया है कि फुटबॉल उनका पहला प्यार है और वह अपने पसंदीदा खेल के लिए फिल्म निर्माण का काम छोडऩे से पहले कभी भी दोबारा नहीं सोचेंगे।
‘विक्की डोनर’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्में बनाने वाले शूजित अपने आप को एक आकस्मिक फिल्मकार बताते हैं और उनका कहना है कि वह फिल्में इसलिए बनाते हैं क्योंकि उनके पास और कुछ करने के लिए नहीं है।
शूजित ने 18वें जियो मामी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कहा कि मैं एक आकस्मिक फिल्मकार हूं। मेरा फिल्मों के साथ कुछ लेना-देना नहीं था और यह मेरा पहला प्यार भी नहीं था। मेरा पहला प्यार खेल है। मैं फुटबॉल खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करता हूं और यह मेरा पहला प्यार है।
उन्होंने कहा कि मैं अभी भी इस इंडस्ट्री से संबंध नहीं रखता हूं। मैं कोलकाता में रहता हूं। मैं कभी-कभी ही यहां आता हूं क्योंकि मेरे पास करने के लिए और कुछ नहीं रहता है और फिर मैं फिल्में बनाता हूं। अगर सरकार मुझे सब्सिडी देती है और मुझे फुटबॉल खेलने के लिए कहती है तो मैं फिल्म निर्माण का काम छोड़ दूंगा।