Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका - Sabguru News
Home Chandigarh कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

0
कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका
Canadian Defense Minister Harjit Singh sajjan offers prayers at Golden Temple
Canadian Defense Minister Harjit Singh sajjan offers prayers at Golden Temple
Canadian Defense Minister Harjit Singh sajjan offers prayers at Golden Temple

अमृतसर। कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन ने सिखों के पवित्र धर्मस्थल स्वर्ण मंदिर में गुरुवार सुबह मत्था टेका।

सज्जन गुरुवार सुबह स्वर्ण मंदिर परिसर पहुंचे जहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष किरपाल सिंह बडूंगर और अन्य ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने गुरुद्वारे के गर्भगृह में मत्था टेका। उन्होंने परिक्रमा भी की और कुछ देर बैठे। वह किसी पश्चिमी देश के रक्षा मंत्री बनने वाले पहले सिख हैं।

गुरुद्वारा परिसर में एसजीपीसी ने सज्जन (46) को सिरोपा और स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति और एक तलवार भी भेंट की।

हालांकि, सज्जन बुधवार शाम को ही यहां पहुंच गए थे लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा उन्हें खालिस्तानी समर्थक बताने से विवाद हुआ था।

हवाईअड्डे पर जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगुवाई की। श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर सज्जन के स्वागत में बैनर लिए कुछ कट्टरपंथी समूह के सदस्य भी खड़े थे।

हरजीत सिंह सज्जन होशियारपुर से 15 किलोमीटर दूर बामबेली गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार 1970 के मध्य में कनाडा जाकर बस गया था। उस समय सज्जन की उम्र पांच वर्ष थी।सज्जन अपने पैतृक गांव का भी दौरा कर सकते हैं।