जगदलपुर। कनाडा निवासी जॉन सजलाक नाम का विदेशी नागरिक जो छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले से सोमवार की शाम लापता हो गया था, अरलमपल्ली गांव में सुरक्षा बलों को मिल गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को क्रिस्टारम थाना क्षेत्र के सिंगामड़गू गांव गया जान सजलाक लापता हो गया था। लापता होने की सूचना के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।
इसी बीच खबर मिली थी कि, वह सिंगामड़गू गांव में नक्सलियों के चंगुल में फंस गया है। ग्रामीणों एवं व्यापारियों की मदद से उसकी रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास किए गए थे, जिसके बाद उसे नक्सलियों ने पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अरलमपल्ली गांव के निकट छोड़ दिया गया।
इधर बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि जॉन फिलहाल सकुशल है और सुरक्षा बलों के साथ है, उसे पोलमपल्ली लाया जा रहा है। वह शाम तक सुकमा मुख्यालय पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि सुकमा मुख्यालय में जान से पूछताछ की जाएगी कि वह सिंगामडग़ू कैसे पहुंचा और वह नक्सलियों के चंगुल मेें कहां व कैसे फंस गया।