कांग्रेस बनाएगी नगर निगम व स्थानीय निकायों में बोर्ड
अजमेर। जिला कांग्रेस प्रभारी कुलदीप सिंह राजावत ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप प्रत्याशी उतारा जाएगा। कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी।
स्थानीय मुद्दों को शामिल कर घोषणा पत्र बनाया जाएगा। आमजनता में भाजपा की राजस्थान व केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश है। सरकार की वादाखिलाफी का लाभ आगामी चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में रहेगा और कांग्रेस सभी जगह स्थानीय निकाय चुनाव में अपना बोर्ड बनाएगी।
राजावत रविवार को अजमेर के इंडोर स्टेडियम में पत्रकारों से मुखातिब थे। राजावत विगत दो दिनों से अजमेर में प्रवास पर है। उन्होंने बिजयनगर, सरवाड़ृ, केकडी़, श्रीनगर रोड अजमेर स्थित दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के ब ब्लॉक व दरगाह बाजार स्थित अजमेर उत्तर विधानसभा में ब्लॉक की बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आगामी नगर निगम चुनाव में एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम अजमेर में कांग्रेस का ही बोर्ड गठित होगा।
शहर जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता की अध्यक्षता में आयोजित बेैठक में अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज की बैठकों का खास पहलू रहा कि अजमेर के सभी कांग्रेस नेता पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, ललित भाटी, हेमन्त भाटी, मेयर श्रीकमल बाकोलिया आदि उपस्थित थे।
सभा को शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, पूर्व राज्य मंत्री नसीम अख्तर, महापौर कमल बाकोलिया, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हेमन्त भाटी आदि नेताआं ने सम्बोधित किया।
बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी व वार्ड अध्यक्षगण मनीष सेठी, नवीन भाटी, बालमूकन्द टांक, राकेश चौहान, कैलाश कोमल, प्रवीन कायथ, समर धानका, सुषमा राठौड़, शमशुद्धीन, दिनेश वासन, भूपेन्द्र चौहान, पार्षद सुनीता प्रजापति, नेता प्रतिपक्ष नरेश सत्यावना, पार्षद सुरेश भडाणा, रूपसिंह नायक, चन्दन सिंह, राजेश गौरा, दयानन्द चतुर्वेदी, राघिंनी चतुर्वेदी, दिनेश शर्मा, श्याम प्रजापति आदि उपस्थित थे।