सिरोही। जिला निर्वाचन अधिकारी वी.सरवन कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नगरनिकाय चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का लेखा परिणाम की घोषणा के 3 दिन के भीतर निर्धारित प्रारूप में जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करना है।
एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी वी. सरवन कुमार ने एक आदेश जारी कर 22 नवम्बर को नगर निकाय क्षेत्रों में निष्पक्ष, भय मुत मतदान करवाने एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये 4 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। सिरोही नगरपरिषद क्षेत्र के लिए तहसीलदार वशीर मौहम्मद, शिवगंज हेतु खेताराम चौहान,पिंडवाड़ा हेतु चैन सिंह चम्पावत तथा मा. आबू के लिए तहसीलदार फूलाराम को एरिया मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु पुलिस मोबाईल एवं जोनल मजिस्ट्रेट्स से सम्पर्क रखने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ के प्रभारी सहायक कोषाधिकारी होंगे
जिला नगरपालिका निर्वाचन अधिकारी ने सिरोही नगर परिषद शिवगंज, पिंडवाडा व मा. आबू नगर पालिका के विभिन्न वार्ड्स से चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों से निर्वाचन व्यय लेखे प्राप्त करने तथा उनकी जांच लिए जलदाय विभाग के सहायक कोषाधिकारी मंगल दास वैष्णव को निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। श्री वैष्णव को उक्त नगर निकाय क्षेत्र के अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार-प्रचार में किये गये खर्च का लेखा निर्धारित प्रारूप में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
सूखा दिवस होगा
जिला नगरपालिका अधिकारी वी.सरवन कुमार ने सिरोही नगर परिषद, शिवगंज,पिंडवाड़ा व मा. आबू में 22 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए 20 नवम्बर को सायंकाल 6 बजे से 22 नवम्बर को सायंकाल 6 बजे तक तथा मतगणना दिवस 25 नवम्बर को सूखा दिवस घोषित किया है। इसके तहत जारी निर्देशों के अनुसार उक्त सूखा दिवस घोषित अवधि में मदिरा की ब्रिकी व सेवन, संग्रहण पर प्रतिबंध रहेगा। मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी।
मतगणना 25 नवम्बर को 8 बजे से संम्बघित नगर निकाय मतगणना स्थल पर होगी
जिले की नगर परिषद सिरोही, शिवगंज, पिंडवाड़ा एवं मा. आबू नगर निकाय क्षेत्र की मतगणना संम्बधित निकाय के निर्धारित मतगणना स्थलों पर प्रात: 8 बजे से शुरू होगी।
सिरोही नगर परिषद क्षेत्र की मतगणना राज. उ. मा. विद्यालय नवीन भवन में, शिवगंज की संघवी मातुश्री पूरी बाई भूरमल जैन रा. महाविद्यालय, पिंडवाड़ा की रा.उ.मा. विद्यालय तथा मा. आबू क्षेत्र की मतगणना राज. उ.मा. विद्यालय मा. आबू में होगी।