Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मोमबत्तियों का इन जगहों पर इस्तेमाल करने से आती है घर में सकारात्मक ऊर्जा - Sabguru News
Home Latest news मोमबत्तियों का इन जगहों पर इस्तेमाल करने से आती है घर में सकारात्मक ऊर्जा

मोमबत्तियों का इन जगहों पर इस्तेमाल करने से आती है घर में सकारात्मक ऊर्जा

0
मोमबत्तियों का इन जगहों पर इस्तेमाल करने से आती है घर में सकारात्मक ऊर्जा
Candles are used by these places to use positive energy in the house
Candles are used by these places to use positive energy in the house

Candles are used by these places to use positive energy in the house

मोमबत्तियां, क्रिसमस लाइट की जगमगाहट घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं। फेंग शुई का संतुलित अग्नि तत्व घर में न सिर्फ उल्लास और उत्साह वाला माहौल बनाता है, बल्कि प्रभावी सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है।

मोमबत्तियां शुद्ध व प्रेरणादायी ऊर्जा लाती हैं। फेंग शुई के अनुसार मोमबत्ती का इस्तेमाल दक्षिण, दक्षिणपूर्व, उत्तरपूर्व और घर के सेंटर में करें।

कमरे में इस सकारात्मक, उल्लासमयी ऊर्जा को बढ़ाने के लिए इसे आईलेवल पर डेकोरेट करें।

घर के उत्तरपूर्व दिशा के मध्य में बैम्बू या मनीप्लांट का पौधा रखें। इससे न सिर्फ धन में वृद्धि होती है बल्कि सकारात्मक माहौल भी बनता है।

रोजाना शाम के समय अपने कमरे में दक्षिण दिशा में दो-तीन घंटे लाल रंग का लैम्प जलाएं। यह नकारात्मक वृद्धि को दूर करता है।