Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैं कभी जय हिंद व भारत माता की जय नहीं बोलूंगा : सिमरनजीत मान – Sabguru News
Home Chandigarh मैं कभी जय हिंद व भारत माता की जय नहीं बोलूंगा : सिमरनजीत मान

मैं कभी जय हिंद व भारत माता की जय नहीं बोलूंगा : सिमरनजीत मान

0
मैं कभी जय हिंद व भारत माता की जय नहीं बोलूंगा : सिमरनजीत मान
i cannot chant bharat mata ki jai says simranjit singh mann
i cannot chant bharat mata ki jai says simranjit singh mann
i cannot chant bharat mata ki jai says simranjit singh mann

नाभा। ‘मैं भारत माता की इज्जत करता हूं, पर पूजन नहीं करता हूं, इसलिए कभी भी भारत माता की जय, जय हिंद एवं जय श्री राम नहीं बोलूंगा, इसलिए चाहे मुझे कटना ही क्यों न पड़े।’

यह विचार शिरोमणि अकाली दल (अ) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने व्यक्त किए। मान रविवार को नाभा की जिला जेल में जत्थेदार ध्यान सिंह मंड की रिहाई पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदू खालिस्तान जिंदाबाद नहीं बोलते, उसी तरह वह भी भारत माता की जय, जय श्री राम एवं जय हिंद नहीं बोलेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत माता हिंदुओं की पूजनीय है इसलिए हिंदू भारत माता की जय बोलते हैं। उन्होंने कहा कि सिख कौम एक अलग कौम है और उसका अपना अस्तित्व है।

सिख समुदाय के नुक्सान को रोकने के लिए सरबत खालसा की स्थापना की गई थी पर बादल सरकार द्वारा सरबत खालसा के जत्थेदारों को जेल भेज दिया गया जो निंदनीय है।