Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Canon launches EOS 6D Mark II DSLR camera in India at Rs 132995
Home Breaking कैनन का ‘ईओएस 6डी मार्क 2 डीएसएलआर’ कैमरा लांच

कैनन का ‘ईओएस 6डी मार्क 2 डीएसएलआर’ कैमरा लांच

0
कैनन का ‘ईओएस 6डी मार्क 2 डीएसएलआर’ कैमरा लांच
Canon launches EOS 6D Mark II DSLR camera in India at Rs 132995
Canon launches EOS 6D Mark II DSLR camera in India at Rs 132995
Canon launches EOS 6D Mark II DSLR camera in India at Rs 132995

नई दिल्ली। डिजिटल इमेजिंग कंपनी कैनन इंडिया ने सोमवार को ‘ईओएस 6डी मार्क 2 डीएसएलआर’ कैमरा लांच किया, जो ‘ईओएस फुल-फ्रेम डीएसएलआर’ सीरीज का कैमरा है।

इसमें 26.2 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम सीएमओएस सेंसर है। यह कम रोशनी में भी स्पष्ट तस्वीरें खींचता है तथा लाइव व्यू मोड में इसका ‘ड्यूअल पिक्सेल सीएमओएस एएफ’ प्रौद्योगिकी बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

‘ईओएस 6डी मार्क 2’ की कीमत 1,32,995 रुपए (केवलल बॉडी का) रखी गई है। ‘ईएफ 24-70एमएम एफ/4 एल आईएस यूएसएम’ लेंस के साथ 1,84,995 रुपए तथा ‘ईएफ 24-205एमएम एफ/4 एल आईएस 2 लेंस’ के साथ 2,02,995 रुपए रखी गई है।

सोनी A9 कैमरा 35 एमएम फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर के साथ लांच
नोकिया 105 भारत में लांच, जल्द आएगा ‘130’
इंटेक्स ने 6649 रुपए में ‘एक्वा सेल्फी’ लांच किया

कैनन इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी काजुटाडा कोबायाशी ने एक बयान में कहा कि कैनन में हम हमेशा ग्राहकों को अत्याधुनिक तकनीक मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। अपने पूर्ववर्ती ईओएस 6डी की विरासत पर हमने पहली बार एलसीडी से जोड़कर फुल फ्रेम डीएसएलआर कैमरा बनाया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे विकासवादी उत्पादों को लांच करने के साथ ही हमारी नजर इस साल के अंत तक डीएसएलआर के खंड में 50 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर है।

कैनन इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इमेजिग और सूचना केंद्र) एडी उडागावा ने कहा कि ईओएस 6डी मार्क 2 स्टिल तथा वीडियो दोनों तरह की तस्वीरें लेनेवाले ग्राहकों को आकर्षित करेगा।