मोगादिशु। सोमालिया के दो शहरों में हुए कार बम धमाकों में कम से कम 21 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं।
राजधानी मोगादिशु में शनिवार की शाम को एक भीड़भाड़ वाले इलाक़े को निशाना बनाया गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।
सोमालिया के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ़ ने घटना स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, आज शाम होने वाले बम धमाके में 5 नागरिकों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार बम धमाके के बाद इलाक़े में फ़ायरिंग की आवाज़ें भी सुनी गईं।
शनिवार ही को इससे पहले किस्मायो विश्वविद्यालय में हुए बम धमाके की ज़िम्मेदारी तकफ़ीरी आतंकवादी गुट अल-शबाब ने ली थी। किस्मायो विश्वविद्यालय को एक सैन्य प्रशिक्षण कैंप के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।
इस हमले में कम से कम 16 सैनिक मारे गए।