द हेग। एम्सटर्डम सेंट्रल स्टेशन के ठीक सामने एक कार के दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ लोग घायल हो गए। यह घटना शनिवार को रात लगभग नौ बजे घटी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे पूछताछ के थाने ले जाया गया है। उसकी कार की भी जांच चल रही है।
स्टेशन के सामने के इलाके को घटना के बाद से सील कर दिया गया। आठ लोग घायल हैं, जिनमें से दो को अस्पताल ले जाया गया है।
एम्सटर्डम पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कार उस स्थान पर पार्क की गई थीं, जहां पार्किं ग की अनुमति नहीं है। पुलिसअधिकारी ने कार चालक से कार वहां से हटाने को कहा।
इसके बाद कार चालक तीव्रगति से कार को लेकर स्टेशन के सामने से ले निकला और हड़बड़ी में कार सबवे के प्रवेश द्वार की दीवार से कार जा टकराई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।