Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेस्टोरेंट में घुसा दी तेज रफतार कार, युवक घायल - Sabguru News
Home India City News रेस्टोरेंट में घुसा दी तेज रफतार कार, युवक घायल

रेस्टोरेंट में घुसा दी तेज रफतार कार, युवक घायल

0
car crushed restaurent gate in mount abu
car crushed restaurent gate in mount abu

माउण्ट आबू। नक्की बाजार स्थित नक्की लाॅज में बुधवार रात को एक युवक  ने कार घुसा दी। इस घटना में वहां खडा एक युवक गंभीर घायल हो गया और रेस्टौरेंट का दरवाजा, फर्नीचर और फ्रिज टूटकर बर्बाद हो गये।

full speed car entered in restaurent and destroyed furniture and freeze
full speed car entered in restaurent and destroyed furniture and freeze

जानकारी के अनुसार बुधवार रात को नक्की बाजार स्थित नक्की लाॅज में एक स्विफट कार के चालक ने अपनी कार घुसा दी। इससे रेस्टोरेंट के अंदर खडे हुए युवकर रमेश बुरी तरह से घायल हो गया, वहीं वहां खडे मांगीलाल नाम के व्यक्ति के भी चोटें आई। रमेश को स्थानीय ग्लोबल हाॅस्पीटल ले जाया गया जहां पर उसके पांव में कई फ्रेक्चर बताए गए हैं।

 

IMG-20141204-WA0018

इधर, इस घटना के बाद नक्की बाजार में जबरदस्त भीड लग गई।  टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चैनल गेट को तोडती हुआ रेस्टोरेंट के काउण्टर, फ्रीज, फर्नीचर आदि को चकनाचूर करती हुए रूक गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कार को जब्त करके थाने पहुंचाया। वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने बताया कि वह बेकाबू कार को देखकर हट गए अन्यथा इस लापरवाही पूर्ण हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here