नई दिल्ली। दिल्ली में पुलिस ने लुटेरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग समेत पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई कार और अपराध में उपयोग हुआ मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम सागर, किशन कुमार सिंह, कन्हैया और राहुल कुमार सिंह बताए गए हैं। दिल्ली पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस थाना वसंतकुंज पुलिस ने कार लूटने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है।
बदमाश टैक्सी को किराए पर लेने और लिफ्ट मांगने के बहाने कार लूटा करते थे। यह लोग खासकर उन कारों को अपना निशाना बनाते थे, जिनमें ड्राइवर अकेले होते थे। मामला 28 दिसम्बर की रात का है।
बदमाश वसंतकुंज के सीएनजी पंप के पास शिकार की तलाश में खड़े थे, तभी इन्हें एक ओला कैब नजर आई। बदमाशों ने ड्राइवर निजाम से गुड़गांव चलने की बात कही। जैसे ही कार एनएच-8 स्थित शिवमूर्ति के पास पहुंची, बदमाशों ने निजाम से फोन और उसके पास पड़ा नगदी लूट लिया और उसे कार से बाहर फेंक कर फरार हो गए।
निजाम ने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसके बाद पुलिस ने रजोकरी इलाके में दबिश देकर सागर नामक एक बदमाश को धर दबोचा।
सागर की निशानदेही पर निजाम की कार बरामद कर ली गई और गैंग के सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।