Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
SMARTPHONE KI CARE KAISE KARE | इस तरह करें अपने स्मार्टफोन की केयर
Home Business Gadget कुछ इस तरह करें अपने स्मार्टफोन की केयर

कुछ इस तरह करें अपने स्मार्टफोन की केयर

0
कुछ इस तरह करें अपने स्मार्टफोन की केयर
sabguru news.com

USING phone sabguru.com

आज के ज़माने में स्मार्टफोन रखना बहोत जरुरी हो गया हैं। इसलिए हर आदमी अपनी जेब में किसी ना किसी तरह का स्मार्टफोन रखता ही हैं। पर स्मार्टफ़ोन की केयर और उसकी देखबाल नहीं करता। जिस वजह से उसका मोबाइल ख़राब हो जाता हैं या सही से काम नही करता। तो आज इस खबर में हम आपको उन चीजो के बारें में बतायंगे जिनसे आपके मोबाइल की लाइफ बढ़ती हैं और मोबाइल अच्छी तरह से काम करते हैं।

Nubia M2 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 13,999 रुपए

ध्यान देने योग्य बातें:

कई पुराने ऐप, जिन्हें आपने परखने के लिए डाउनलोड किया था, उन्हें डिलीट कर सकते हैं|

इन्हें हटाना ज़रूरी है:  डाउनलोड फोल्डर भी चेक करना बढ़िया होगा|(VIDEO: हॉट सेक्सी मॉडल वर्कआउट मोटिवेशन) डाउनलोड फोल्डर में ऐसे दर्जनों फोटो और फाइलें होती हैं जो किसी काम की नहीं होतीं, उन्हें डिलीट कीजिए और फ़ोन की परफॉरमेंस बेहतर कीजिए|

गैजेट्स कि बेट्री लाइफ बढ़ाने के आसान उपाय

अपने फ़ोन को बार-बार स्विचऑफ-स्विचऑन ना करें।

अपने फ़ोन को बार-बार रिसेट ना करें इससे आपके फ़ोन की मदरबोर्ड ख़राब होने का डर रहता हैं।

अपने स्मार्टफोन को धूप में ज्यादा समय के लिए ना रखें।(VIDEO: चिरंजीवी अपनी रोल्स रॉयस कार से निकलते हुए) इससे स्क्रीन ख़राब होने का  डर रहता हैं।

Microsoft ने लॉन्च किया एक और नया सरफेस लैपटॉप, जानें क्यों

अपने स्मार्टफोन को छोटे सस्ते या चाइना के चार्जर से चार्ज न करें।(VIDEO: आनंदपाल की बेटी और परिजनों ने किया शव लेने से इंकार) इससे बैटरी सॉकेट ख़राब होने का चांस रहता हैं। जो चार्जर आपके मोबाइल के साथ आया हैं उसी से चार्ज करें।

चार्जर को ज्यादा समय के लिए नहीं लगाए रखें। एक बार बैटरी 100% हो जाये तो तुरंत चार्जर हटा दे।

HOT NEWS UPDATE आलिआ भट्ट ने उतारे कपड़े सबके सामने देखिये हॉट वीडियो

गीले हाथो से मोबाइल न चलाएं।

HOT NEWS UPDATE ट्रैफिक हवलदार ने मोदी जी की कार रोकी जाने नहीं दी आगे

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर