पाली। मेराक इंडिया पाली द्वारा आयोजित रविवार को नगर परिषद के सभागार में शिक्षक सम्मान एवं करियर काउन्सलिंग सेमिनार का अयोजन किया गया।
सेमिनार के मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानचंद पारख विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा थे। इस मौके पर सभापति बोहरा ने शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्किल इंडिया डेवलपमेंट के अंतर्गत मेराक इंडिया ने जो बीड़ा उठाया है वह प्रेरणादायी है।
समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में जाने माने वक्ता अमोल काटे, इमदाद खांन, डाक्टर अर्जुन सांखला एवं सीएलजी इंस्टीट्यूट के डाक्टर सीएल गेहलोत ने विद्याथियों का मार्गदर्शन किया।
मेराक इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रवेश जैन ने सेमिनार में आए विद्यार्थियों को निशुल्क करियर काउंसलिंग में अपने अनुभव बांटे तथा विशेषज्ञों द्वारा शिक्षण समस्या एवं समाधान कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि पाली जिले एवं आस पास के किसी भी छात्र को एवं अभिभावक को शिक्षा एवं करियर के बारे में जानकारी लेनी हो तो उसके लिए मेराक इंडिया एजुकेशन सदैव तत्पर रहेगी।