मॉस्को। काला सागर में एक मालवाहक जहाज बुधवार को डूब गया, जिस पर 12 लोग सवार थे। इसे लेकर बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है। आरटी न्यूज की रपट के मुताबिक, मालवाहक जहाज गेरोई आर्सेनला का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि 120 से ज्यादा बचावकर्मी और आठ जहाज बचाव मिशन में शामिल हैं।
एक सूत्र ने कहा कि गेरोई आर्सेनला डूब गया, पांच लोगों को बचाया गया है और सात लोगों की तलाश जारी है।
हालांकि, विवादित खबरों में कहा गया है कि सिर्फ चालक दल के एक सदस्य को जीवित बचाया गया है।
जहाज पर रूस, यूक्रेन और जार्जिया तीन देशों के नागरिक सवार थे। जहाज रूसी बंदरगाह शहर अजोव से तुर्की की तरफ जा रहा था, जिस पर अनाज लदा था।