Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सैमी की जगह ब्रेथवेट बने वेस्टइंडीज टी-20 टीम के कप्तान – Sabguru News
Home Sports Cricket सैमी की जगह ब्रेथवेट बने वेस्टइंडीज टी-20 टीम के कप्तान

सैमी की जगह ब्रेथवेट बने वेस्टइंडीज टी-20 टीम के कप्तान

0
सैमी की जगह ब्रेथवेट बने वेस्टइंडीज टी-20 टीम के कप्तान
carlos brathwaite named west indies twenty20 captain
carlos brathwaite named west indies twenty20 captain
carlos brathwaite named west indies twenty20 captain

सेंट जोन्स। इसी महीने फ्लोरिडा में भारत के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा कर दी गई है। हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट को डेरेन सैमी की जगह कप्तान बनाया गया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बाद दोनों टीमें 27 और 28 अगस्त को फ्लोरिडा के फोर्ट लोडेरडेल में दो मैचों की टी20 श्रृंखला में हिस्सा लेंगी। सैमी को छह साल तक वेस्टइंडीज की कमान संभालने के बाद शुक्रवार को पद से हटा दिया गया था।

वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है-

आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट कप्तान, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, जेसन होल्डर, जानसन चाल्र्स, कीरोन पोलार्ड, लेंडल सिमंस, मार्लन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और सुनील नारायण।