लॉस एंजेलिस। फिल्म ‘स्टार वार्स’ की अभिनेत्री कैरी फिशर की जब पिछले साल दिसंबर में मौत हुई थी, उस समय उन्होंने कोकीन, हेरोइन, एक्सटसी जैसे मादक पदार्थो का सेवन कर रखा था।
अभिनेत्री के शव परीक्षण से इस बात खुलासा हुआ है। वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक अभिनेत्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को जारी हुई।
रिपोर्ट में स्लीप एपनिया (नींद में सांस रुक जाना) को मौत का प्रमुख कारण माना गया है और कहा गया है कि मादक पदार्थ के सेवन ने उन्हें इस अवस्था में पहुंचाने में खास भूमिका निभाई। लेकिन, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह कह पाना मुश्किल है कि मादक पदार्थो का या शरीर में इनके मिश्रण का फिशर की मौत से कोई संबंध है या नहीं है।
हॉलीवुड की हॉट खबरों के लिए यहां क्लीक करें
बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
रिपोर्ट में कहा गया कि फिशर के परिवार ने उनका संपूर्ण पोस्टमार्टम करने का विरोध किया था। इसलिए परीक्षणकर्ताओं को सीमित नमूने लेने पड़े। यह निष्कर्ष टॉक्सिकोलॉजी और कैरी फिशर के शरीर के बाहरी परीक्षण पर आधारित है।
कैरी फिशर का यहां से लंदन जाने के दौरान विमान में दिल का दौरा पड़ने के बाद 27 दिसंबर को निधन हो गया था।
फिशर अवैध मादक पदार्थो का सेवन करती थीं। इसके साथ ही चिकित्सकों की सलाह पर फिशर प्रोजेक, एबिलिफी और लैमिक्टल दवाइयों का सेवन भी करती थीं।