Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वाराणसी में कमल हासन के खिलाफ याचिका दाखिल, 22 को सुनवाई – Sabguru News
Home Breaking वाराणसी में कमल हासन के खिलाफ याचिका दाखिल, 22 को सुनवाई

वाराणसी में कमल हासन के खिलाफ याचिका दाखिल, 22 को सुनवाई

0
वाराणसी में कमल हासन के खिलाफ याचिका दाखिल, 22 को सुनवाई
Case Against Actor Kamal Haasan in Varanasi Over Terrorism Remark
Case Against Actor Kamal Haasan in Varanasi Over Terrorism Remark
Case Against Actor Kamal Haasan in Varanasi Over Terrorism Remark

वाराणसी। फिल्म अभिनेता कमल हासन के विवादित बयान को लेकर वाराणसी कोर्ट में शनिवार को याचिका दाखिल की गई। इस याचिका पर 22 नवंबर को सुनवाई की जाएगी।

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (षष्ठम) की अदालत ने शनिवार को दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे परिवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दिया। इस मामले में परिवादी के बयान के लिए अदालत ने अगली तिथि 22 नवंबर तय की है।

यह याचिका शिवपुर के खुशहाल नगर निवासी अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी की ओर से दाखिल की गई है। याचिका में अधिवक्ता ने अभिनेता कमल हासन पर आरोप लगाया गया कि फिल्मों से राजनीति में आने की तैयारी कर रहे तमिल फिल्म अभिनेता ने तमिल पत्रिका में अपने नियमित स्तंभ में हिंदू आतंकवाद का उल्लेख किया है।

याचिकाकर्ता ने कहा कि अभिनेता ने हिंदू संगठनों को कट्टरपंथी लिखते हुए उन्हें आतंकियों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। अभिनेता ने हिंदुओं को हिंसक भी बताया है। अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र में अधिवक्ता ने अभिनेता को तलब कर उन्हें दंडित करने की मांग की है।

https://www.sabguru.com/kamal-haasan-hits-back-at-detractors-since-there-is-no-space-in-jails-they-want-to-shoot-and-kill-us/

https://www.sabguru.com/shoot-kamal-haasan-dead-says-hindu-mahasabha-leader-after-actors-hindu-terror-remark/