नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) द्वारा शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली महिला आयोग में कथित भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में समन भेजने के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे लंका में खलबली करार दिया है।
दरअसल एसीबी मनीष सिसोदिया से 14 अक्तूबर को पूछताछ करेगी। इसकी प्रतिक्रिया में दिल्ली सरकार में मंत्री और आप प्रवक्ता कपिल मिश्रा ने अपने ब्लॉग में लिखा, मनीष जी पर केस का मतलब – लंका में खलबली मची है।
मनीष सिसोदिया जी को एसीबी का नोटिस आया है। अभी तक एसीबी जो भी कुछ कर रही थी, एक मजाक जैसा लग रहा था। तमाशा। लेकिन अब लगता है ये पगला गए है। एसीबी की विश्वसनीयता और इज्जत मिट्टी में मिलाने की इतनी जल्दी क्यों है।
इससे पहले केजरीवाल ने इस मामले में ‘षडयंत्र’ का भंडाफोड करने की बात की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
इस संबंध में 30 सितम्बर को दिल्ली विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया गया था लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस मामले में यह कहते हुए कोई ब्यौरा देने से परहेज किया कि यह समय उचित नहीं है क्योंकि सेना ने गत रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमले किए थे।
https://www.sabguru.com/acb-summons-delhi-deputy-chief-minister-manish-sisodia-dcw-recruitment-scam/
https://www.sabguru.com/dcw-chief-swati-maliwal-files-complaint-acb-former-delhi-cm-sheila-dikshit/
https://www.sabguru.com/dcw-chief-swati-maliwal-claims-union-minister-backing-delhi-sex-racket/
https://www.sabguru.com/satyendra-jain-summoned-income-tax-department-kejriwal-says-thrown-guilty/