सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में रसद विभाग के अधिकारी ने एक महिला राशन डीलर के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता रखने और गबन करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निरीक्षक प्रद्युम्नसिंह ने दैत्य मगरी स्थित एक महिला राशन डीलर ममता पत्नी मोहन माली निवासी वार्ड 4 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि इसके नाम से दैत्य मगरी में उचित मूल्य की दुकान है।
क्षेत्रवासियों की शिकायत पर 17 जुलाई को अधिकारी दुकान पर गए तो दुकान बंद थी। बार-बार फोन करने के बाद भी फोन किसी ने नहीं उठाया। सके बाद पुनः 8 अगस्त को टीम गई और स्टॉक की जांच की तो 196.43 क्विंटल गेहू का स्टॉक में कहीं भी अंकन नहीं था।
इसके साथ अवशेष गेहूं वितरण भी मशीन के माध्यम से नहीं कर अनियमितता की थी। इस पर अधिकारियों की ओर से मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।