Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुसीबत में फंसे अमिताभ बच्चन, राष्ट्रगान को लेकर दर्ज हुआ केस – Sabguru News
Home Breaking मुसीबत में फंसे अमिताभ बच्चन, राष्ट्रगान को लेकर दर्ज हुआ केस

मुसीबत में फंसे अमिताभ बच्चन, राष्ट्रगान को लेकर दर्ज हुआ केस

0
मुसीबत में फंसे अमिताभ  बच्चन, राष्ट्रगान को लेकर दर्ज हुआ केस
case registered against amitabh Bachchan for singing the national anthem incorrectly
case registered against amitabh Bachchan for singing the national anthem incorrectly
case registered against amitabh Bachchan for singing the national anthem incorrectly

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन शनिवार को विश्व कप टी-20 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले गाए राष्ट्रगान को लेकर मुसीबतों में फंस गए हैं और इसको लेकर उनके खिलाफ एक केस दर्ज हुआ है।

पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर थाने में यह शिकायत दर्ज हुई है, जिसके मुताबिक अमिताभ ने राष्ट्रगान गाने में 1 मिनट 10 सेकंड का समय लिया जोकि निर्धारित 52 सेकंड से ज्यादा है। इसके अलावा उन पर राष्ट्रगान में त्रुटिपूर्ण शब्दों का इस्तेमाल का भी आरोप लगा है।

उच्चतम न्यायालय के 2005 के फैसले का उल्लंघन के खिलाफ उन्होंने ‘दायक’ की जगह ‘नायक’ और ‘सिंधु’ की जगह ‘सिंध’ प्रयोग किया। इससे पहले अमिताभ पर राष्ट्रगान गाने के लिए पैसे लेने का भी आरोप लगा था लेकिन बाद में यह अफवाह साबित हुआ।