Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
cash Withdrawal limit from ATMs increased to Rs 4,500 per day from January 1
Home Breaking एटीएम के जरिए एक जनवरी से निकाल सकेंगे 4500 रुपए

एटीएम के जरिए एक जनवरी से निकाल सकेंगे 4500 रुपए

0
एटीएम के जरिए एक जनवरी से निकाल सकेंगे 4500 रुपए
cash Withdrawal limit from ATMs increased to Rs 4,500 per day from January 1
cash Withdrawal limit from ATMs increased to Rs 4,500 per day from January 1
cash Withdrawal limit from ATMs increased to Rs 4,500 per day from January 1

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद नकदी संकट से जूझ रहे लोगों को नये साल का तोहफा देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एटीएम से दैनिक नकदी निकासी सीमा को ढाई हजार से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया है।

आरबीआई ने सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, शहरी सहकारी बैंकों, राज्य सहकारी बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सर्कुलर जारी कर यह निर्देश जारी किया है।

हालांकि साप्ताहिक निकासी सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैंकों का ध्यान अब देशभर में 500 रुपये के नए नोटों की आपूर्ति बढ़ाने पर है जिससे नकदी की कमी से निपटा जा सके।

उल्लेखनीय है कि 8 नवम्बर को नोटबन्दी की घोषणा के बाद एटीएम से 2500 रुपये निकालने की सीमा तय की गई थी, जिसे 52 दिन बाद बढ़ाया गया है।

एक हफ्ते में बैंक और एटीएम से अधिकतम 24,000 रुपए ही निकाले जा सकेंगे। इस सीमा में अभी बदलाव नहीं किया गया है।