नई दिल्ली। पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम एवं अन्य के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि राम रहीम एवं अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120 बी, 417, 326 एवं 506 के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हंसराज चौहान उर्फ हकीकी ने 2012 में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि 2000 में उसका वंध्याकरण किया गया था।
याचिका के अनुसार उसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि के 400 अन्य पुरूष भक्तजनों का भी वंध्याकरण किया गया था। गुरमीत राम रहीम ने दावा किया था कि वंध्याकरण कराने से उन सभी को भगवान के दर्शन हो जाएंगे। याचिकाकर्ता ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश देने का न्यायालय से आग्रह किया था। उच्च न्यायालय ने इस मामले में पिछले दिनों सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।