बेंगलुरु। कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक में चल रहे आंदोलन में पिछले दिनों डीसुजा नगर इलाके में तमिलनाडु की निजी बस कंपनी, केपीएन की 42 बसों को जलाए जाने के मामले में आरआर नगर थानाक्षेत्र की पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर 22 साल की एक युवती सी. भाग्या को हिरासत में लिया है।
वह युवती केपीएन के गैराज के समीप ही गिरिनगर के समीप उत्तरी कर्नाटक के यादगीर इलाके में अपने पिता चन्द्रकान्ता और मां येल्लमा के साथ रह रही थी और दैनिक मजदूरी का काम करती है।
आरआर नगर की पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने देखा था कि भाग्या ने ही बसों को आग के हवाले करने वाले उग्र युवकों को डीजल और पेट्रोल दे रही थी।
पुलिस ने बताया की जिन सात लोगों को हिरासत में अबतक लिया गया है उनमें से पांच युवक डीसुजा नगर के ही हैं और उन युवकों ने भी भाग्या की संलिप्तता के बारे में बताया था।
इधर भाग्या की गिरफ्तारी के बाद आरआर नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इधर भाग्या की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए वहां के सिटी अधिवक्ता संघ ने भाग्या को मुफ्त क़ानूनी सहायता देने की पेशकश की है।