Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
CBFC ने 'इंदु सरकार' में 14 कट लगाने को कहा, भंडारकर सकते में - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood CBFC ने ‘इंदु सरकार’ में 14 कट लगाने को कहा, भंडारकर सकते में

CBFC ने ‘इंदु सरकार’ में 14 कट लगाने को कहा, भंडारकर सकते में

0
CBFC ने ‘इंदु सरकार’ में 14 कट लगाने को कहा, भंडारकर सकते में
CBFC suggests 14 cuts to 'Indu Sarkar', Madhur Bhandarkar appalled
CBFC suggests 14 cuts to 'Indu Sarkar', Madhur Bhandarkar appalled
CBFC suggests 14 cuts to ‘Indu Sarkar’, Madhur Bhandarkar appalled

मुंबई। फिल्मकार मधुर भंडारकर ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय फिल्म एवं प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) समिति ने उन्हें उनकी आगामी फिल्म ‘इंदु सरकार’ में 14 कट लगाने को कहा है, जिसके बाद वह सकते में हैं।

फिल्म 1975 के आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी है। भंडारकर ने सोमवार शाम को ट्वीट किया कि ‘इंदु सरकार’ की सेंसर स्क्रीनिंग से बाहर निकला हूं। मैं समिति द्वारा 14 कट लगाए जाने को कहे जाने से हैरान हूं। पुनरीक्षण समिति के पास जाऊंगा।

बॉलीवुड की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लीक करें
संजय गांधी की कथित बेटी ने ‘इंदु सरकार’ के ट्रेलर को भ्रामक बताया
एक्ट्रेस अपहरण मामले में मलयालम सुपरस्टार दिलीप अरेस्ट

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्मकार की आपातकाल पर आधारित इस फिल्म के किरदार दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी से प्रेरित हैं। फिल्म में नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुलहरि, सुप्रिया विनोद, अनुपम खेर और तोता रॉय चौधरी जैसे कलाकार हैं।

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सरकार और देश की संप्रभुता को आंतरिक और बाहरी दोनों शक्तियों से खतरा होने का हवाला देते हुए 25 जून, 1975 को आपातकाल लागू कर दिया था, जो 21 मार्च 1977 तक रहा था।

फिल्म कांग्रेस के निशाने पर है। हाल ही में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने सीबीएफसी प्रमुख पहलाज निहलानी को पत्र लिखकर फिल्म के सेंसर होने से पहले उन्हें दिखाए जाने की मांग की थी।

कांग्रेस की इंदौर इकाई ने सोमवार को सिने सर्किट एसोसिएशन और सिने ग्रह संचालन को पत्र लिखकर उनसे फिल्म को नहीं रिलीज होने देने की अपील की।

इस बीच, भंडारकर ने साफ कर दिया है कि इस फिल्म के जरिए उनका मकसद किसी खास राजनीतिक विचारधारा का प्रचार करना नहीं है। ‘इंदु सरकार’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।