Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सीबीआई ने सीआरपीएफ की डिप्टी कमांडेट विनीता कुमारी को किया अरेस्ट – Sabguru News
Home Headlines सीबीआई ने सीआरपीएफ की डिप्टी कमांडेट विनीता कुमारी को किया अरेस्ट

सीबीआई ने सीआरपीएफ की डिप्टी कमांडेट विनीता कुमारी को किया अरेस्ट

0
सीबीआई ने सीआरपीएफ की डिप्टी कमांडेट विनीता कुमारी को किया अरेस्ट
cbi arrests Deputy Commandant of 133 CRPF battalion vinita kumari
cbi arrests Deputy Commandant of 133 CRPF battalion vinita kumari
cbi arrests Deputy Commandant of 133 CRPF battalion vinita kumari

रांची। सीबीआई ने सीआरपीएफ 133 बटालियन के डिप्टी कमांडेट विनीता कुमारी को गिरफ्तार किया है। विनीता और उनके पति डॉक्टर अरविंद सिंह के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई है।

विनीता धुर्वा में पोस्टेड है। विनीता और उनके पति अरविंद सिंह पर आरोप है कि सीआरपीएफ में बहाली के दौरान मेडिकल बोर्ड की मिलीभगत से इन दोनों ने शारीरिक रुप से असफल कैंडिडेट्स का फिटनेस सर्टिफिकेट बना कर सीआरपीएफ में नौकरी दिलवाई।

गिरफ्तारी के बाद इनके रांची और कोलकाता स्थित आवास पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों के घर से कई कागजात और लाखों रुपए सहित कई बैंक पासबुक बरामद किए गए हैं।