Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
cbi arrests income tax officer for accepting bribe in jhalawar
Home India City News सीबीआई ने एक लाख रुपए की घूस लेते इनकम टैक्स अफसर को किया ट्रैप

सीबीआई ने एक लाख रुपए की घूस लेते इनकम टैक्स अफसर को किया ट्रैप

0
सीबीआई ने एक लाख रुपए की घूस लेते इनकम टैक्स अफसर को किया ट्रैप
cbi arrests income tax officer for accepting bribe in jhalawar
cbi arrests income tax officer for accepting bribe in jhalawar
cbi arrests income tax officer for accepting bribe in jhalawar

झालावाड़। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने झालावाड़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक इनकम टैक्स अफसर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ झालावाड़ में तैनात इनकम टैक्स अफसर विनय कुमार यह घूस की राशि एक मामले में रिपोर्ट परिवादी के पक्ष में बनाने की एवज में ले रहा था।

इस बारे में परिवादी ने कुछ दिन पहले ही सीबीआई को शिकायत की थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक़ परिवादी से शिकायत मिलने के बाद उसका सत्यापन करवाया गया और फिर रिश्वतखोर इनकम टैक्स अफसर को ट्रेप करने की योजना बनाई गई।

सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने के लिए परिवादी से विनय कुमार को फोन करवाया। जिसके बाद रिश्वत की एक लाख रुपए की राशि दफ्तर में आकर देने की बात हुई। लेकिन विनय कुमार ने अचानक से यह राशि दफ्तर के बाहर लेने की बात कही।

विनय कुमार ने परिवादी से उसके वाहन के पीछे अपने वाहन से आने की बात कहते हुए करीब दो किलोमीटर के बाद गाडी रोकी। यहां उसने रिश्वत की राशि ली। इसी दौरान पहले से ही परिवादी और आरोपी को फॉलो कर रही टीम ने ट्रेप को अंजाम दिया।