Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सीबीआई की दिल्ली सचिवालय में छापेमारी - Sabguru News
Home Delhi सीबीआई की दिल्ली सचिवालय में छापेमारी

सीबीआई की दिल्ली सचिवालय में छापेमारी

0
सीबीआई की दिल्ली सचिवालय में छापेमारी
CBI raids aap minister satyendra jain's Delhi Secretariat office
CBI raids aap minister satyendra jain's Delhi Secretariat office
CBI raids aap minister satyendra jain’s Delhi Secretariat office

नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली के अस्पतालों में सुरक्षा पर 10 करोड़ रुपए के खर्च में कथित धांधलियों को लेकर गुरुवार को दिल्ली सचिवालय सहित छह स्थानों पर छापेमारी की।

धांधलियों का आरोप पूर्व स्वास्थ्य सचिव तरुण सीम पर है, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई टीम ने तीन सुरक्षा एजेंसियों को ठेका देने से संबंधित दस्तावेजों के लिए सीम के कार्यालय तथा आवास पर छापा मारा।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के 10 करोड़ रुपए के दुरुपयोग के आरोपों की जांच को लेकर छापेमारी की गई।

अधिकारी के अनुसार सीबीआई ने सीम और तीन सुरक्षा कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीम दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के भी करीबी माने जाते हैं।

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सीम को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया था, लेकिन तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग ने सरकार के इस फैसले को इस आधार पर पलट दिया था कि सरकार के सचिव के तौर पर केवल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ही सेवा दे सकते हैं।

सीम को बाद में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक पद पर नियुक्त किया था।

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में आपातकालीन क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए तीन निजी एजेंसियों को ठेका देने के क्रम में धांधलियां की गईं।