नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम व उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के आवासों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो की छापेमारी जैसे कारनामों से उसके आगे झुकेगी नहीं।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन साल के कार्यकाल को पूरी तरह ‘विफल’ करार देते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि प्रतिशोध भाजपा का डीएनए हो गया है। न तो चिदंबरम और न कोई अन्य कांग्रेस या विपक्ष के नेता बदले की राजनीति से डरेंगे या इसके आगे झुकेंगे।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा तथा प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसे अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकाम रहे, जिन पर क्रमश: व्यापम घोटाले और इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को देश से भागने में मदद देने का आरोप है।
सुरजेवाला ने कहा कि यदि नैतिकता ही मापदंड है तो वह (मोदी) सहारा-बिड़ला कम्प्यूटर एक्सेल शीट्स मामले की जांच कराने से क्यों भाग रहे हैं, जिसमें खुद प्रधानमंत्री का नाम रिश्वत लेने वालों में बार-बार सामने आ रहा है।
सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी के मामले में मंगलवार को कई स्थानों पर छापेमारी की। जिस वक्त एफआईपीबी ने यह मंजूरी दी थी, आईएनएक्स मीडिया का संचालन पीटर व इंद्राणी मुखर्जी करते थे और चिदंबरम केंद्र में वित्त मंत्री थे।