सूरत। सेज की यूनिटों को आयकर मुक्ति का लाभ देने के मामले में सीबीआई ने आयकर विभाग के सात अधिकारियों के बयान दर्ज किए। आगामी दिनों में इस मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्षो में सेज की सगभग 20 से अधिक कंपनियों को आयकर विभाग के नियम 10(ए)(ए) के तहत एक्सपोर्ट से होने वाले लाभ पर आयकर से मुक्ति दी थी।
सीबीआई को कंपनियों के कामकाज पर आशंका है और उन्हे गलत ढंग से आयकर मुक्ति का लाभ दिए होने का शक है। इसलिए सीबीआई ने किस आधार पर इन्हें आयकर से मुक्ति दी गई यह जानने के लिए लगभग दस महीने पहले सूरत आयकर विभाग मे से संबंधित रैन्ज से लगभग 20 फाइलें जांच के लिए जब्त की थी।
इनकी जांच के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह इस मामले से जुड़े सात अधिकारियों से पूछताछ कर उनके जवाब लिखे। इस मामले में सीबीआई ने कंपनियों के बारे में और जानकारी हांसिल करने के लिए कस्टम तथा अन्य संबंधित विभागो में भी जांच पड़ताल शुरू की है।