नई दिल्ली। सीबीआई ने रिश्वतखोरी के कथित मामले में गिरफ्तार किए गए बीएसएनएल के एक अतिरिक्त महाप्रबंधक के आवासीय परिसर पर अपनी तलाशी के दौरान करोड़ों रूपये की नकदी और संपत्ति जब्त करने का दावा किया है।
एजेंसी ने कल देर शाम अपने एक अभियान के दौरान माइक्रोवेव परियोजना, भुवनेश्वर के अतिरिक्त महाप्रबंधक गुप्त चंद्र बीदिका को गिरफ्तार किया था।
अधिकारी को एक ठेकेदार के दस लाख रूपये के बिल के भुगतान के लिए कथित तौर पर एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने बताया कि आरोपी के भुवनेश्वर और रायगड़ा जिले ओडिशा स्थित आवास की तलाशी ली गई। इस दौरान 14.93 लाख रूपए की नकदी, 603 अमरीकी डॉलर, तीन बैंक लॉकर की चाबियां, भुवनेश्वर में फ्लैट, प्लॉट, और शेयर, डिबेंचर और पॉलिसी समेत संपत्ति के कागजात मिले।