Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आरुषि हत्याकांड मामले में सुप्रीमकोर्ट जाएगी सीबीआई - Sabguru News
Home Delhi आरुषि हत्याकांड मामले में सुप्रीमकोर्ट जाएगी सीबीआई

आरुषि हत्याकांड मामले में सुप्रीमकोर्ट जाएगी सीबीआई

0
आरुषि हत्याकांड मामले में सुप्रीमकोर्ट जाएगी सीबीआई
CBI to move Supreme Court against acquittal of Talwars in Aarushi murder case
Aarushi murder case
CBI to move Supreme Court against acquittal of Talwars in Aarushi murder case

नई दिल्ली। सीबीआई आरुषि हत्याकांड मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट के राजेश तलवार और नुपूर तलवार को बरी किए जाने के फैसले के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय जाएगी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया इस माह के समाप्त होने से पहले एजेंसी उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को इलाहबाद उच्च न्यायालय के न्यायधीश बीके नारायण और न्यायाधीश एके मिश्रा ने तलवार दंपती को संदेह का लाभ देते हुए उनकी 14 वर्षीय बेटी और नौकर हेमराज की हत्या में बरी कर दिया था। दोनों की हत्या नोएडा के जलवायु विहार इलाके में 16 मई 2008 को की गई थी।

इलाहबाद उच्च न्यायालय ने गाजियाबाद की सीबीआई अदालत का 26 नवंबर 2013 को तलवार दंपती को उम्रकैद का फैसला सुनाने के फैसले को पलट दिया था और तलवार दंपती को रिहा करने के आदेश दिए थे।

उल्लेखनीय है कि आरुषि की उसकी बेडरूम में हत्या कर दी गई थी, पहले इस हत्या का शक नौकर हेमराज पर था। बाद में, घर की छत पर हेमराज का शव भी पाया गया।

उत्तरप्रदेश पुलिस ने राजेश तलवार पर उसकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। राजेश तलवार को 23 मई 2008 को गिरफ्तार किया गया था।

बाद में, 31 मई 2008 को सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया और शुरुआत में आरुषि के माता-पिता को बरी कर दिया, फिर बाद में दोनों को हत्याओं के लिए इन्हें दोषी ठहराया।

13 जून 2008 को राजेश तलवार के कंपाउंडर कृष्णा को गिरफ्तार किया गया। 10 दिन बाद, तलवार के दोस्त के नौकर राज कुमार और विजय मंडल को गिरफ्तार किया गया। सबूत नहीं मिलने के बाद तीनों को रिहा कर दिया गया था।