Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
CBSE के 10वीं के नतीजे घोषित, यहां देखें अपना परिणाम - Sabguru News
Home Breaking CBSE के 10वीं के नतीजे घोषित, यहां देखें अपना परिणाम

CBSE के 10वीं के नतीजे घोषित, यहां देखें अपना परिणाम

0
CBSE के 10वीं के नतीजे घोषित, यहां देखें अपना परिणाम
cbse 10th result 2017 declared, check on here
cbse 10th result 2017 declared, check on here
cbse 10th result 2017 declared, check on here

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने शनिवार को इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून और तिरुवनंतपुरम क्षेत्र की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस साल कुल 90.5 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं वहीं दिल्ली में 78 फीसदी रिजल्ट रहा।

परीक्षा के परिणामों को यहाँ  CLICK करके CBSC 10 RESULT देखा जा सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम दिखाने के लिए सर्च इंजन बिंग के साथ करार भी किया है।

बोर्ड की मॉडरेशन नीति पर विवाद के बाद यह परिणाम घोषित हुए हैं। अप्रैल में बोर्ड ने मॉडरेशन नीति को खत्म करने का फैसला लिया था, जिसके बाद न्यायालय ने हस्तक्षेप कर मॉरेशन नीति को इस साल जारी रखने का फैसला किया था।

इस सीजन में कुल 16,68,567 छात्र सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल थे, जिसमें से 7,55,652 बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। बाकी बचे छात्रों ने अपने-अपने स्कूलों में 10वीं की परीक्षाएं दीं।

दिल्ली में कुल 78.1 प्रतिशत छात्र 10वीं की परीक्षाओं में पास हुए। इसके अलावा, 93.4 प्रतिशत लड़कों ने लड़कियों की तुलना में बोर्ड की परीक्षाएं पास की। 92.5 प्रतिशत लड़कियों ने बोर्ड की परीक्षा पास की है। दिल्ली में कुल 89.4 प्रतिशत विकलांग बच्चे परीक्षा में पास होने में सफल रहे।

इस बार तिरुवनंतपुरम, चेन्नई और इलाहाबाद में सबसे अधिक बच्चों ने 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा पास की है। इसमें तिरुवनंतपुरम से 99.85 प्रतिशत, चेन्नई से 99.62 प्रतिशत और इलाहाबाद से 98.23 प्रतिशत बच्चे पास हुए।

कुल 16,347 स्कूलों के छात्रों ने 3,972 केंद्रों पर सीबीएसई में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं। ये परीक्षाएं नौ मार्च से 10 अप्रैल के बीच हुई थीं।