Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
CBSE denies reports that NEET- II papers was leaked
Home Delhi नीट–II परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ : सीबीएसई

नीट–II परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ : सीबीएसई

0
नीट–II परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ : सीबीएसई
CBSE denies reports that NEET- II papers was leaked
CBSE denies reports that NEET- II papers was leaked
CBSE denies reports that NEET- II papers was leaked

नई दिल्ली। सीबीएसई ने दावा किया है कि रविवार को श्रीनगर सहित पूरे देश में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – II (नीट – II) का सफल आयोजन किया गया। मीडिया की कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि उत्तराखंड में नीट – II का प्रश्न पत्र लीक करने का प्रयास किया गया था।

सोमवार को यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड पुलिस ने कुछ व्यक्तियों के पास से कुछ सामग्री जब्त की थी जिसे सीबीएसई को सौंप दिया गया था।

सीबीएसई ने उस सामग्री का मिलान नीट – II के प्रश्न पत्र से किया और पता लगा कि वह मूल प्रश्न पत्र से बिल्कुल भिन्न है। कुछ अनैतिक तत्वों ने इस प्रकार अभ्यर्थियों को ठगने का प्रयास किया था। इसलिए स्पष्ट किया जाता है कि प्रश्न पत्र को लीक करने से संबंधित खबरें गलत और तथ्य से परे हैं।

सीबीएसई सभी हितधारकों को आश्वस्त करता है कि पूरे देश में नीट – II का आयोजन निष्पक्ष रूप से किया गया है।