नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित हो गए, जिसमें एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी और बेहतर प्रदर्शन किया।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 12वीं कक्षा में 87.57 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं, जबिक 77.77 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। केरल के तिरुवनंतपुरम क्षेत्र में सर्वाधिक 95.41 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वर्ष 2015 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 82 रहा, जबकि 2014 में यह 82.70 प्रतिशत था।
इस बार सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 10,40,368 रही, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 1.2 प्रतिशत अधिक है।