सिरोही। शहर में चालीस लाख रुपये से ज्यादा की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को बुधवार रात्रि में हुई रतौंधी के कारण गरुवार अल सुबह एक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बालक का चेहरा वह कैद नही कर सका। यह रतौंधी मूल रूप से सर्वर में आई समस्या से आई जिससे चोरी घटना के दौरान बस स्टैण्ड चौराहे वाले कैमरों की यह तस्वीर कैद नहीं हो पाई।
डेयरी से चुराए थे रुपये
शाहजी की बाडी स्थित एक डेयरी से गुरुवार अल सुबह करीब 4.41 बजे एक बच्चा आया। इस दौरान दूध उतारने के बाद डेयरी के कार्मिकों की आंख लग गई थी, इसी का फायदा उठाकर बच्चे ने गल्ले में रखे बारह हजार रुपये तथा टेबल पर रखे मोबाइल फोन को एक रुमाल में बांधा और निकल गया। दुकान के सीसीटीवी कैमरे में यह घटना तो कैद हो गई, लेकिन कैमरे की क्वालिटी के कारण उसका चेहरा साफ नहीं आया।
यह युवक दुकान से माल गायब करके बॉम्बे गेस्ट हाउस के पास से बस स्टैण्ड की तरफ चला गया। दुकान के मालिक ने जब बस स्टैण्ड के कैमरों में इस युवक की तस्वीर देखने पर कोतवाली स्थित कैमरों के कंट्रोल रूप पर संपर्क किया तो पता चला कि जिस दौरान यह युवक बस स्टैण्ड चौराहे पर पहुंचा था, उस दौरान कैमरे का कंट्रोल रूम स्थित सर्वर काम नहीं कर रहा था और इसमें रिकॉर्डिंग ही नहीं हुई।
कैमरा हैण्डओवर नहीं
यह कैमरे शहर में नगर परिषद ने लगवाए हैं। इन्हें लगाने के बाद में इसे सिरोही पुलिस को हैण्डओवर नहीं किया गया। ऐसे में पुलिस की दलील यही है कि कैमरे में उसके अंडर में नहीं हैं, ऐसे में वह उसके खराब होने या नहीं होने और उसे दुरुस्त करवाने के संबंध में कोई जानकारी भी उन्हें नहीं है।
कौन रंगेगा घोटाले में हाथ!
हैण्डओवर की कार्रवाई भी आधिकारिक रूप से होगी। ऐसे में नगर परिषद सभापति, आयुक्त या कोई अन्य कार्मिक पुलिस को यह कैमरे आधिकारिक रूप से सुपुर्द करेंगे। लेकिन जिस तरह से कैमरों को लेकर विवाद उठा हुआ है, इसमें जरा सी भी चूक किसी जनप्रतिनिधि या पुलिस के अधिकारी की साख पर आंच ला सकता है।
ऐसे में इसे हैण्डओवर करने में भी बड़ी कठिनाइयां हैं। वैसे शहर का इतना बड़ा प्रोजेक्ट शुरू हो गया, इसकी जानकारी शहरवासियों को नहीं है। कायदे से तो इन विवादों को नजरअंदाज करके हाइमास्ट लाइट, झूलों आदि की तरह राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और सभापति ताराराम माली को इसे अपने हाथों से उद्घाटन करने और लोकार्पण करने की कवायद करके इसका श्रेय लेना चाहिए।
इनका कहना हे…
कंट्रोल रूम के साथ सीसीटीवी कैमरों की एक स्क्रीन कोतवाली में भी लगी हुई है। जो समस्या वहां थी वही समस्या यहां पर थी। आज कैमरों में कुछ खराबी चल रही थी। अभी मेरे पास शिकायत कर्ता आए थे। इनकी रिपोर्ट लिख ली जाएगी।
सनोवर खान
एएसआई, कोतवाली, सिरोही।