कोलकाता। दक्षिण कोलकाता स्थित वाटर पार्क एक्वाटिका में महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगे होने के आरोपों के मद्देनजर पुलिस ने वाटर पार्क को बंद करवा दिया है। इस मामले में एक्वाटिका के मैनेजर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को एक्वाटिका के वुमेन सेक्शन में स्थित चेंजिंग रूम में कपडे बदलने गई एक महिला ने सीसीटीवी कैमरा लगा देखा। उसने वहां मौजूद अन्य महिलाओँ को इससे अवगत कराया गया। इसके बाद एक के बाद एक सात कैमरे सामने आए।
दूसरी तरफ एक्वाटिका प्रबंधन ने महिलाओं को आरोपों को निराधार बताते हुए दावा किया है कि उक्त कैमरे लाकर की निगरानी के लिए लगाए गए हैं।
बहरहाल मामला पुलिस तक पहुंच गया और सोमवार को लेदर काम्पलैक्स थाने की पुलिस ने वाटर पार्क को बंद करवा दिया। इसके साथ ही पुलिस ने वहां के मैनेजर किसान शंकर सहित दो अन्य कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।