मुंबई। अभिषेक चौबे की फिल्म उड़ता पंजाब पर विवाद बढ़ता जा रहा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माता से पंजाब में ड्रग्स की बढ़ती समस्या पर बनी इस फिल्म में से पंजाब का नाम और रेफरेंस हटाने को कहा है।
फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दलजीत दौसांज मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
सेंसर बोर्ड की कमेटी चाहती है कि यह फिल्म पंजाब राज्य की पृष्ठभूमि पर ना होकर एक काल्पनिक पृष्ठभूमि पर हो। एफसीएटी के मुताबिक फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं, जिससे पंजाब की इमेज खराब हो सकती है।
सेंसर बोर्ड के इस फैसले से नाराज फिल्म के निर्देशक कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो पूरी फिल्म में 89 कट्स लगाने होंगे जो फिल्ममेकर्स को काफी भारी पड़ सकता है।
आपको बता दें कि अगले साल पंजाब में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में बादल सरकार नहीं चाहती कि राज्य की छवि लोगों के बीच गलत पेश हो।