अहमदाबाद। सेंसर बोर्ड ने नेता हार्दिक पटेल और उनके द्वारा चलाए गए आंदोलन पर बनाई गई एक गुजराती फिल्म को अपनी मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में असली नाम का उपयोग करने समेत कई बातों को देखते हुये इसे अपनी मंजूरी देने से इनकार किया है। ‘पॉवर ऑफ पाटीदार’ के निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सीबीएफसी के निर्णय से अवगत करा दिया गया। सीबीएफसी की एक समिति ने मुंबई में शुक्रवार को यह फिल्म देखी थी।
पटेल ने कहा कि मुंबई में शुक्रवार को सीबीएफसी की एक समिति को फिल्म दिखाई गई थी। फिल्म देखने के बाद, समिति ने हमारे निर्माता दीपक सोनी को साफ तौर पर कहा था कि इस फिल्म को बोर्ड की मंजूरी नहीं मिलेगी।
उन्होने किसी दृश्य को हटाने का भी सुझाव नहीं दिया था। बोर्ड ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के सभी प्रमुख नेताओं के असली नामों का उपयोग फिल्म में करने को लेकर आपत्ति जताई है।