Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सरकार-3 के ट्रेलर को लेकर सेंसर अड़ा - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सरकार-3 के ट्रेलर को लेकर सेंसर अड़ा

सरकार-3 के ट्रेलर को लेकर सेंसर अड़ा

0
सरकार-3 के ट्रेलर को लेकर सेंसर अड़ा
censors board unusual request for disclaimer in sarkar 3 Trailer
censors board unusual request for disclaimer in sarkar 3 Trailer
censors board unusual request for disclaimer in sarkar 3 Trailer

मुंबई। अमिताभ बच्चन के साथ रामगोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म सरकार-3 को लेकर सेंसर बोर्ड ने एक नया रुख अपनाया है।

मिली जानकारी के अनुसार सेंसर बोर्ड की ओर से पहली बार किसी फिल्म के ट्रेलर को लेकर ये आदेश दिया गया है कि इसके साथ डिसक्लेमर लगाया जाए कि इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है और इसका किसी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।

आम तौर पर सेंसर बोर्ड इस तरह के डिसक्लेमर किसी फिल्म के लिए लगाने के लिए कहता है, लेकिन पहली बार ऐसा मौका आया है, जब किसी फिल्म के ट्रेलर को लेकर सेंसर की ओर से इस तरह का आदेश दिया गया हो।

सेंसर के इस कदम को लेकर चर्चा है कि ये डिसक्लेमर इसलिए लगाने के लिए कहा गया है, क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में सीन और संवादों को देखकर ही लगता है कि ये कहानी ठाकरे परिवार से मिलती है और अमिताभ बच्चन का किरदार दिवंगत बाला साहेब ठाकरे से मिलता है।

जब सरकार पहली और दूसरी बार बनीं, तो भी इस तरह की चर्चाएं हुई थीं, लेकिन उस वक्त सेंसर की ओर से ऐसा कुछ नहीं किया गया था। जब पहली बार सरकार बनी थी, तो ठाकरे परिवार द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद ही फिल्म को रिलीज की मंजूरी मिली थी।

दिलचस्प बात ये भी है कि सरकार की तीनों सीरिज में मुख्य भूमिका अमिताभ बच्चन ने निभाई है, जो ठाकरे परिवार के करीबी माने जाते हैं।

साउथ के दिग्गज फिल्मकार मणिरत्नम ने जब बाबरी मस्जिद के बाद मुंबई में हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर बॉम्बे फिल्म बनाई थी, तो उस फिल्म में एक किरदार (जिसे टीनू आनंद ने निभाया था) को बाला साहेब की तरह माना गया था और उस वक्त अमिताभ बच्चन ने ठाकरे से मिलकर फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कराया था।

उस वक्त अमिताभ बच्चन की कंपनी बॉम्बे का वितरण कर रही थी। सरकार 3 के ट्रेलर में डिसक्लेमर दिखाए जाने के सेंसर के आदेश को लेकर अभी रामगोपाल वर्मा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने भी इस खबर को लेकर कुछ कहने से मना कर दिया है। इस बीच इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी एक बड़ा फेरबदल हुआ है। पहले ये फिल्म 17 मार्च को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।

खबरों के मुताबिक ये फिल्म अब सात अप्रेल को रिलीज होगी। इसी दिन रामगोपाल वर्मा का जन्मदिन भी है। सरकार-3 की प्रमुख भूमिकाओं में अमिताभ बच्चन के अलावा मनोज वाजपेयी, अमित शाद, यामी गौतम और रोहित राय भी हैं।