Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 50 और फाइलें ऑनलाइन - Sabguru News
Home Breaking नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 50 और फाइलें ऑनलाइन

नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 50 और फाइलें ऑनलाइन

0
नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 50 और फाइलें ऑनलाइन
center to releases 50 declassified files on Netaji Subhash Chandra Bose
center to releases 50 declassified files on Netaji Subhash Chandra Bose
center to releases 50 declassified files on Netaji Subhash Chandra Bose

नई दिल्ली। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 50 और फाइलें मंगलवार को भारत सरकार ने आम लोगों के लिए जारी कर दी।

ये सभी फाइलें संस्‍कृति और पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने वैब पोर्टल ww.netajipapers.gov.in पर ऑनलाइन जारी कीं। इन 50 फाइलों में से 10 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), 10 फाइलें गृह मंत्रालय और 30 फाइलें विदेश मंत्रालय की हैं। ये फाइलें 1956 से 2009 तक की अवधि की हैं।

जानकारी हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 23 जनवरी, 2016 को नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की 119वीं जयंती के अवसर पर नेताजी से संबंधित 100 फाइलें प्रारंभिक संरक्षण उपचार और डिजिटीकरण के बाद सार्वजनिक की थीं।

संस्कृति मंत्री का कहना है कि जनता द्वारा निरंतर रूप से नेताजी की फाइलों तक पहुंच बनाने की मांग की जाती रही है, इन अतिरिक्‍त 50 फाइलों को जारी करके इस मांग को और पूरा किया जा रहा है। साथ ही इनकी बदौलत विद्वानों को स्‍वाधीनता संग्राम के इस नायक पर विस्‍तृत शोध करने में सहायता मिलेगी।

उल्‍लेखनीय है कि 1997 में राष्‍ट्रीय अभिलेखागार, भारत को रक्षा मंत्रालय से आजाद हिंद फौज से संबंधित 990 फाइलें प्राप्‍त हुईं, जिन्‍हें गोपनीयता की श्रेणी से हटा दिया गया था।

इसके बाद 2012 में गृह मंत्रालय से 1030 फाइलें/वस्‍तुएं-खोसला आयोग से संबंधित (271 फाइलें/वस्‍तुएं) और न्‍यायमूर्ति मुखर्जी जांच आयोग (759 फाइलें/वस्‍तुएं) प्राप्‍त हुईं। ये सभी फाइलें और वस्‍तुएं सार्वजनिक रिकॉर्ड नियम, 1997 के अंतर्गत जनता के लिए पहले से ही खुली हैं।