Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुंंबई में केंद्रीय आबकारी अधीक्षक ने की सुसाइड – Sabguru News
Home India City News मुंंबई में केंद्रीय आबकारी अधीक्षक ने की सुसाइड

मुंंबई में केंद्रीय आबकारी अधीक्षक ने की सुसाइड

0
मुंंबई में केंद्रीय आबकारी अधीक्षक ने की सुसाइड
Central Excise dept official shoots himself dead in mumbai
Central Excise dept official shoots himself dead in mumbai
Central Excise dept official shoots himself dead in mumbai

मुंबई। शहर के उपनगरीय मलाड इलाके में गुरुवार को 48 साल के एक केंद्रीय आबकारी अधीक्षक ने अपने घर पर कथित रूप से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मलाड पश्चिम के नाहर नगर में रहने वाले रवींद्र फडके ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने दायीं कनपट्टी पर गोली मारी।

उन्होंने कहा कि फडके को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से फडके का सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि मैं जिंदगी से उब गया हूं और आत्महत्या कर रहा हूं।

किसी को भी इस घटना के लिए जिमेदार नहीं ठहराया जाए। अधिकारियों ने कहा कि घटना को लेकर आईपीसी की सबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here