Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
pds: central government cut kerosine quota by 40 percent
Home Breaking लाखों बीपीएल परिवारों के चूल्हे की आग हुई महंगी

लाखों बीपीएल परिवारों के चूल्हे की आग हुई महंगी

0
लाखों बीपीएल परिवारों के चूल्हे  की आग हुई महंगी
kerosine
kerosine
kerosine

सबगुरु न्यूज (परीक्षित मिश्रा)-सिरोही। प्रदेश के लाखों बीपीएल परिवारों के चुल्हे की आग इस महीने से महंगी कर दी गई है। पहले से ही केरोसिन कोटे की कटौति की मार झेल रहे बीपीएल परिवारों के मासिक केरोसिन कोटे में डेढ लीटर की और कमी कर दी गई है। इसके बाद उन्हें बिना सब्सिडी वाला केरोसिन खरीदकर खाना पकाना पडेगा।

एलपीजी गैस से वंचित परिवारों के केरोसिन कोटे पर केन्द्र सरकार की कैंची अनवरत जारी है। इस महीने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से बिना गैस कनेक्शन वाले लोगों को चार लीटर की बजाय सिर्फ ढाई लीटर ही कैरोसिन दिया जाएगा। यह लगभग स्थायी आदेश ही है। सबगुरु न्यूज। ऐसे में सिरोही जिले में लगभग दो लाख परिवारों पर इसका सीधा प्रभाव पडेगा, जिससे या तो इन्हें उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेना होगा या फिर भोजन पकाने के लिए अन्य ईंधन स्रोतों पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में जिले के जंगलों पर भी खतरा मंडरा सकता है।
-उज्ज्वला में दे पाए साढे सोलह हजार कनेक्शन
जानकारी के अनुसार उज्ज्वला योजना से पूर्व एक अनुमान के अनुसार जिले में करीब ढाई लाख परिवार एलपीजी के बिना थे। ऐसे में सरकार को इन सभी परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से चार लीटर सब्सिडी युक्त केरोसिन देना होता था। सरकार ने एलपीजी कनेक्शनधारियों को पहले ही केरोसिन देना बंद कर दिया है।

शेष बचे परिवारों को सब्सिडी युक्त केरोसिन वितरण बंद करने के लिए केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से उन्हें सिंगल गैस कनेक्शनधारी बनाने की योजना बनाई।

इसके तहत जिले में अब तक 16 हजार 641 नॉन एलपीजी कनेक्शन वाले राशन कार्ड धारियों को को गैस कनेक्शन दे दिए गए हैं। ऐसे में इन्हें भी केरोसिन वितरण बंद हो गया है। वहीं करीब 26 हजार राशन कार्डधारियों के केवायसी भरवा लिए गए हैं, जिन्हें शीघ्र ही उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा।
-दी जा रही ही 27.50 रुपये की सब्सिडी
यह कटौती केन्द्र सरकार की ओर से की गई है। इसके पीछे प्रमुख कारण वित्तीय घाटे को कम करने के लिए सब्सिडी को घटाना है। पीडीएस सिस्टम यानी राशन की दुकानों से फिलहाल 17.50 रुपये प्रति लीटर कैरोसिन मिलेगा।

खुले बाजार में प्रति लीटर केरोसिन का दाम करीब 45 रुपये लीटर है। ऐसे में प्रति उपभोक्ता 27.50 रुपये की सब्सिडी केन्द्र सरकार को केरोसिन के माध्यम से देनी पड रही है।
-जिले में बचें सालान 9.90 करोड़ रुपये
इस महीने जिले में पीडीएस से केरोसिन लेने वाले उपभोक्ताओं के कोटे में कटौति करते हुए करीब साढे चार लाख लीटर केरोसिन भेजा गया है। इसमें से ही एलपीजी कनेक्शन विहीन करीब दो लाख परिवारों को केरोसिन दिया जाएगा। जो कि प्रति राशन कार्ड ढाई लीटर होता है।

सरकार इस कटौति से प्रति लीटर 41.50 रुपये की सब्सिडी बचाएगी। अकेले सिरोही जिले की ही बात करें तो इससे प्रति महीने 82 लाख रुपये और प्रतिवर्ष करीब 9 करोड 90 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार बचा लेगी।
-इनका कहना है…
इस महीने केरोसिन का कोटा केन्द्र से राज्य सरकार के पास और राज्य सरकार से हमारे पास करीब साढे चार लाख लीटर आया है। इससे अब बिना एलपीजी गैस कनेक्शन वाले राशनकार्ड धारियों को चार की जगह ढाई लीटर केरोसिन दिया जाएगा।
महावीर व्यास
डीएसओ, सिरोही।