जयपुर। मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों की पालना कराने के लिए केन्द्र सरकार जल्द त्रिस्तरीय बैठक बुलाएगी। यह जानकारी केन्द्रीय श्रम राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने जयपुर में प्रेस कान्फ्रेंस में दी।
दत्तात्रेय ने बताया कि मैंने मजीठिया वेज बोर्ड की पालना कराने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। जल्द ही त्रिस्तरीय बैठक बुलाऊंगा जिसमें समाचार पत्र मालिकों के साथ पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। उम्मीद है कि सुप्रीमकोर्ट में सभी राज्य निर्धारित समय में रिपोर्ट पेश कर देंगे।
उल्लेखनीय है कि 14 मार्च 16 को सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया मामले में दायर अवमानना याचिकाओं की सुनवाई करते हुए सभी राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों और श्रम विभाग के सचिवों को निर्देश दिया है कि वे पांच जुलाई तक रिपोर्ट पेश करें। कोर्ट इस मामले में 19 जुलाई को सुनवाई करेगा।
मजीठिया वेज बोर्ड इम्पलीमेंटशन संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, सह संयोजक अमित मिश्रा और संजय सैनी ने सिफारिशें लागू करने के संबंध में ज्ञापन दिया। उन्हें अखबार मालिकों की ओर से पत्रकारों को प्रताडि़त करने की जानकारी दी।
इस मौके पर पिंकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष किशोर शर्मा ने अगले वेज बोर्ड में इलेक्ट्रानिक मीडिया को शामिल करने की मांग की।