कलबुर्गी। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में खुदाई के दौरान सदियों पुराने शिव मंदिर का खंडहर मिला है। शिव मंदिर में ग्रेनाइट से बने शिवलिंग, देवी पार्वती की प्रतिमा और साथ ही कम से कम 13 अन्य प्राचीन शिवलिंग अच्छी अवस्था में हैं।
जिले के अफजलपुर तालुक के तहसीलदार पीजी पवार ने बताया कि शनिवार को गोरा गांव में खुदाई में मिला शिव मंदिर सदियों पुराना है। इसके बारे में ग्रामीणों ने प्रशासन को जानकारी दी थी।
दरअसल ग्रामीण एक साधु के कहने पर उस जगह पर खुदाई कर रहे थे और खुदाई के दौरान वहां उन्हें एक छोटे शिवमंदिर का खंडहर दिखा। मंदिर में मिले शिवलिंग आंध्रप्रदेश के श्रीसाइलम में पूजे जाने वाले शिवलिंग ‘आत्मा लिंग’ के जैसे हैं।
पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने एक किसान की जमीन में 15 फुट तक खुदाई की और उन्हें शिवमंदिर मिला।
पुरातत्व विभाग के लोग मौके पर पहुंचकर अध्ययन कर रहे हैं। खुदाई में मल्लिकार्जुन लिंग के मिलने की खबर पाते ही आस-पास के इलाकों से सैकड़ों लोग प्राचीन शिवमंदिर के दर्शन करने आ रहे हैं।